गोली मारकर बदमाश मोटरसाइकिल लूट कर हो गये फरार, पुलिस अब लीक पीटने में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित करीमपुर विन्द गांव के पास हौसला बुलंद बेखौफ बादमाशो ने युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद लूटेरों की तलाश में जुट गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना खेतासराय क्षेत्र के मनेक्षा गांव का निवासी दीपू पुत्र शम्भू 23 वर्ष अपने बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के पलिया गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। वह जैसे करीमपुर विन्द गांव के नहर पुलिया पर पहुंचा तो बदमाशो ने उसे गोली मारकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये। गोली युवक के पेट में लगी है। घायला अवस्था में दीपू तड़प रहा था गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर गये और पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल का निरीक्षण थाना प्रभारी सहित सीओ शाहगंज ने किया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।  

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,