डीएम का निर्देश अमृत जल योजना के खोदी गयी सड़के हर हाल में वर्षात से पहले बन जायें
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जज कॉलोनी,तारापुर कॉलोनी में अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ाकर कार्य कराए जाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कराये जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और बरसात के पहले कार्य पूर्ण कर ले। अधिशासी अभियंता जल निगम को एस. के. गुप्ता को निर्देश दिया कि जिन -जिन गलियों में कार्य चल रहा है , उसका चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाए , उन गलियों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment