टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में जानें क्या रहा डीएम का शख्त निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोविड के टीकाकरण के सम्बंध में बैठक कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि 03 दिन तक अभियान चलाकर सोशल मोबलाइजेशन का कार्य कराया जाए। 21 जून 2021 को वृहद रूप से टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  को निर्देश दिया कि व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये। जिस ब्लॉक में टीकाकरण कराया जाना है वहां पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए और टीकाकरण से संबंधित किसी समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। पीडी, डीडीओ एवं उपायुक्त मनरेगा 07 - 07 ब्लॉक बाटकर टीकाकरण की मॉनिटरिंग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद