आठ माह पहले हुई शादी, विवाहिता ने क्यों किया आत्महत्या?
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस लाश का पोस्ट मार्टम कराने के बाद कारण तलाशने में जुट गई है।
खबर है कि दानगंज वाराणसी की रहने वाली सुलेखा मौर्या की शादी बंजारेपुर गांव के रहने वाले सचिन मौर्य से लगभग आठ माह पूर्व हुई थी रविवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे सचिन के परिजन जब कमरे में आये तो सुलेखा का शव रस्सी के सहारे कमरे में लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी।
Comments
Post a Comment