स्वरोजगार योजना के तहत डीएम की मौजूदगी में रोजगार रिण स्वीकृत


जौनपुर । प्रदेश सरकार द्वारा आज मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में आन-लाइन स्वरोजगार संगम का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर हुआ। जनपद जौनपुर के एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वेद प्रकाश, सेमरी गरियाॅव  मुंगराबादशापुर को मशरूम उद्योग हेतु यूनियन बैंक आफ इण्डिया, गरियाॅव द्वारा रू0 10.00 लाख का एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विकास विश्वकर्मा, बरईपार को यूनियन बैंक, बरईपार द्वारा इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक रिपेयरिगं वक्र्स के लिये रू0 10.00 लाख की ऋण स्वीकृति की गयी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूलकिट, श्रीमती उषा वर्मा मतापुर, जौनपुर, श्रीमती सारिका मौर्य को दर्जी का टूलकिट प्रदान किया।
 कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग एस0एस0 रावत, अग्रणी जिला प्रबन्धक उदय नारायण, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय एवं सहायक प्रबन्धक उद्योग जय प्रकाश उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?