प्रदेश सरकार का फैसला कोविड केस 500 से अधिक हुए तो लगेगा कर्फ्यू,सावधानी सबसे जरूरी



प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कहा जिस जिले में कोविड केस 500 के पार गए तो उस जिले में कोरोना कर्फ्यू लगेगा। आपको बता दें कि योगी सरकार ने कोविड केसों को लेकर एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने 500 के पार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। बीते कुछ दिनों पहले यूपी के योगी आदित्य नाथ ने कहा था कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नहीं हुआ है। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सावधानी और जागरुकता एक सबसे बड़ा हथियार है। 
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि यदि किसी जिलों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 500 के पार गई है तो वहां कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही सभी छूटों को तत्काल खत्म कर दिया जाएगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सारे प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे। इसके साथ शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी। इसके साथ ही शादी समारोह और पूजा घरों में 50 लोगों की एक बार में अनुमति दी जा रही है। आपको बता दें कि सरकारी विभागों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी। इसके साथ कार्यालयों में कोविड 19 हेल्प डेस्क की स्थापना रहेगी। बताया जा रहा है कि मिठाई, स्ट्रीट फूड, फास्ट फूड की दुकानों पर बैठकर या खडे होकर खाने की अनुमति नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर