मौसम विभाग ने किया अलर्ट 24 घन्टे के अन्दर पूर्वांचल सहित इन राज्यो में होगी झमाझम बारिश

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम की जानकारी देते हुए विभाग ने बताया है कि कहां होगी बारिश भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और ओडिशा, पूरे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के कुछ हिस्सों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र के बाहर देश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है। विभाग ने जानकारी दी है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उससे सटे ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के तटों पर बना हुआ है, जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक चिह्नित होने और अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहने की संभावना है। अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।  
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी भागों में कम दबाव के कारण, 13 से 19 जून के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश ( Bhari Barish) होने की संभावना है, जो संभवतः एक सप्ताह तक चलेगी। ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले 5-6 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना में भारी वर्षा हो सकती है। 13 जून को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भी संभावना है, जबकि 12 और 13 जून को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा खराब मौसम के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मानसून पहुंचने की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

आखिर इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने क्यों खाया जहर,उपचार जारी, जानें कारण