पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी इन अधिकारियों को बनाया जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान 12 जून को


जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधिसूचना के क्रम में जनपद में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने हेतु सूचना निर्गत की जा चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्ष पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को विकासखंड के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। विकासखंड सिरकोनी, सिकरारा, बक्सा, करंजाकला एवं धर्मापुर में जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह, मोबाइल नंबर 9454417119, विकासखंड डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर में तहसीलदार केराकत रामसुधार मोबाइल नंबर 9454417124, विकासखंड मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज में तहसीलदार मछलीशहर अजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 9454417121, विकासखंड सुइथाकला, खुटहन में तहसीलदार शाहगंज अमित कुमार त्रिपाठी मोबाइल नंबर 9454417123, विकासखंड रामनगर, रामपुर, बरसठी एवं मड़ियाहूं में तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन कुमार मोबाइल नंबर 9454417120, विकासखंड महाराजगंज तहसीलदार बदलापुर डॉक्टर प्रदीप मोबाइल नंबर 9454417122 को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाता है तथा सभी जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंडों में 12 जून 2021 को मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे साथ ही साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,