10 जुलाई की राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनी रणनीति,जिला जज ने दिया यह निर्देश
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला प्रशासन एवं राजस्व न्यायालयों के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में 25 जून 21 बैठक आहूत की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश ने 10 जुलाई 21 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला प्रशासन के सभी विभागों एवं राजस्व न्यायालयों के सुलह - समझौते के आधार पर वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस इत्यादि प्रेषित कर अधिकतम वादों निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत सहित दीवानी न्यायालय के सिविल जज सी0डि0 प्रबोध कुमार वर्मा तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व तथा उप जिलाधिकारी सदर, मछलीशहर, बदलापुर, मड़ियाहूॅ, केराकत एवं शाहगंज उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment