मौसम विभाग का अलर्ट, पूर्वांचल सहित प्रदेश एवं देश के कई राज्यों में 05 दिन लगातार होगी वर्षात

 
अलग अलग हिस्सों में अगले पांच दिन बारिश होने के आसार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून लगभग आधे से ज्यादा देश में पहुँच चुका है, हालाँकि अब मानसून की गति धीमी हो गयी है। हलांकि यूपी के तमाम क्षेत्रो में वर्षात हो भी रही है। 
यूपी-बिहार, झारखंड समेत देश के कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश होगी। बिहार- झारखंड में पहले से जमकर बरसात हो रही है। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के जिलों में आज बारिश के आसार  हैं। दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य.प्रदेश के कई शहरों में बारिश होनी है। हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट उत्तर प्रदेश का मौसम मध्य से तेज बारिश हो सकती है। 
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून यानी कल भी गरज के साथ बारिश की संभावना है। तेज हवाएं और आंधी आने के भी आसार है। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में जैसे हरियाणा, चंडीगढ़, उत्‍तराखंड, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, मेघालय, पुडुचेरी में 20 जून तक बारिश होने की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद