राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने काला फीता बाँध कर किया विरोध
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को परिषद के समस्त घटक संगठनों के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर प्रतीकात्मक विरोध जताया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार प्रोत्साहन राशि नहीं दे रही है, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाने वाली 50 लाख रूपये धनराशि की समय सीमा तय किया जाये। स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था हो, साथ ही सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि कोविड चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ को अतिरिक्त मानदेय का शासनादेश निर्गत किया गया है, जबकि नान कोविड अस्पतालों में कर्मचारी ज्यादा असुरक्षित व संक्रमित हुए हैं। संगठन से जुड़े लोगों ने इसे कर्मचारियों को प्रलोभन देकर बांटने की नीति बताते हुए विरोध जताया। विरोध जताने वालों में नर्सेज संघ की अध्यक्ष शारदा सिंह, रुक्मिणी राय, सचिन सिंह, सुमनलता यादव, कमला प्रसाद पांडेय आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment