पूर्व एम एल सी एवं सपा के वरिष्ठ नेता लल्लन प्रसाद यादव को भातृ शोक
जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एम एल सी लल्लन प्रसाद यादव के परिवार में बहू का त्रयोदशाह नहीं बीता था कि दूसरी मौत की घटना ने परिवार में कोहराम मचा कर दिया है। बतादे आज उनके पुत्र बधू का त्रयोदशाह कार्यक्रम था और आज सुबह उनके भाई कन्हैयालाल यादव ब्रम्हलीन हो गये। इस घटना ने परिवार को बुरी तरह से झंकझोर कर रख दिया है ।पार्टी जन एवं शुभ चिन्तक मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस कष्ट को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है ।
Comments
Post a Comment