गरीब पीड़ित को ब्लड दे उसके आपरेशन वानर सेना ने किया सहयोग
जौनपुर। गरीब एवं पीड़ितो के सहयोग में लगी
वानरी सेना जीविकोपार्जन हेतु अफ्रीका रह रहे विकास सिंह की सूचना पर उनके पैतृक गांव छभवा शाहगंज में अत्यंत गरीब बेसहारा व्यक्ति कैलाश हरिजन जिसका सड़क दुर्घटना में दोनों पैर टूट गया है वह शहर के पालीटेक्निक स्थित आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती है उनका आपरेशन होना है उन्हें ब्लड की शख्त आवश्यकता है वानरी सेना टीम के साथ जाकर उन्हें ब्लड मुहैया कराया गया है एवं आर्थिक मदद भी की गयी है। यहां बता दें कि वानर सेना हर गरीब एवं जरुरतमन्द के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनकी मदद भी कर रही है।
Comments
Post a Comment