साफ सफाई और सजग रह कर कोरोना संक्रमण से बच सकते है- डाॅ सुमन मिश्रा
जौनपुर। कोविड-19 महामारी को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के क्रम में डॉ सुमन मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान (मानव संसाधन प्रबंधन) अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी द्वारा विभिन्न शोध कार्य किये गये हैं और विभिन्न शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं, इनके द्वारा बताया गया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है l वर्तमान परिस्थिति और हालत को देखते हुए बस इतना कहना चाहती हूं कि अत्यंत खतरनाक संक्रमण है, जिसकी अनदेखी या लापरवाही करना जानलेवा साबित हो रहा है आवश्यक है कि रोग की गंभीरता को समझते हुए उचित डॉक्टरी सलाह के साथ सही उपचार किया जाए साथ ही जन मानस के लिए मेरा यह संदेश है कि दवा और इलाज के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है। जिसके अंतर्गत कुछ बातें को ध्यान रखना जरूरी है जैसे अपने शारीरिक और व्यक्तिगत स्वच्छता नियमित रूप ध्यान रखें, कभी भी बाहर से आए तो हाथ को अच्छे से साबुन से धुले उसके बाद मुंह व पैर भी धुलकर साफ करें। बाहर या अस्पताल आदि में इस्तेमाल वस्त्रों को घर आने के बाद जाकर तुरन्त बदल दें और ऐसे वस्त्रों को गुनगुने पानी ,सर्फ डिटाल से धोकर साफ करें। सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स का प्रयोग अवश्य करें। जिस मास्क का प्रयोग घर के बाहर करते हैं उसे अच्छी तरह धूल कर धूप में सुखाएं। शारीरिक, स्वच्छता घर की साफ सफाई व शारीरिक, सामाजिक दूरी बनाकर रखें। प्रतिदिन घर की सफाई में फिनायल का उपयोग करें।
पूरी सावधानी बरते और यदि किसी कारण से संक्रमित हो जाते हैं, तो परेशान न हो, तुरंत चिकित्सकीय परामर्श से दवाइयां और घरेलू उपचार शुरू कर दे। किसी भी दशा में पूर्ण रूप से सकारात्मक रहें। अपने सकारात्मकता और बुद्धिमानी से हम कोरोना महामारी को दूर करने में सफल होंगे। कोरोना के टीकाकरण में अपनी पूरी भागीदारी व सहयोग दें। किसी भी भ्रांति में न पड़े, क्योंकि टीकाकरण एक सुरक्षा कवच की तरह है जो इस महामारी से लड़ने हेतु अंदरूनी ताकत देगा।
Comments
Post a Comment