पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का हुआ दीक्षान्त परेड



जौनपुर । प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद आन्तरिक विषय एवं बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी जिसमें से सभी 91प्रशिक्षु आरक्षी उत्तीर्ण हुए 04 प्रशिक्षु कोरोना पाजीटिव होने की वजह से परीक्षा में सम्लित नही हो पाए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की दीक्षान्त परेड का आयोजन पुलिस लाइन्स जौनपुर में किया गया। सभी प्रशिक्षण चरणों में उतीर्ण रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ। 
दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर उपस्थित रहें। परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया गया। प्रशिक्षरत आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयॉं दी गयी।
आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रशिक्षरत रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी।जिसमें निम्न रिक्रूट आरक्षीगणों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए गए जिनका विवरण निम्नवत् है।
01. सर्वेश यादव- प्रथम प्रश्न पत्र
02 . सतीश कुमार भाटिया -द्वितीय प्रश्न पत्र
03. सब्बीर अहमद -तृतीय प्रश्न पत्र
04. बालमुकुन्द गुप्ता -चतुर्थ प्रश्न पत्र
05. राहुल गुप्ता -पंचम प्रश्न पत्र
06. नीतीश यादव -षष्टम प्रश्न पत्र
07. यशवंत कुमार -सप्तम प्रश्न पत्र
08. अमरनाथ तिवारी -अष्टम प्रश्न पत्र ( इंडोर के सभी विषयों को मिलाकर सबसे ज्यादा अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षी)
09. कमलेश मौर्य-आईटी में सर्वोच्च कैडिट
10. दिलीप कुमार-पीटी में सर्वोच्च केडिट
11. कृष्णानन्द- परेड कमांडर प्रथम
12. शिवम पाण्डेय -परेड कमांडर द्वितीय
13. शिवेन्द्र यादव-परेड कमांडर तृतीय
14. अंकित कुमार सिंह-बाह्य विषय में सर्वोच्च कैडिट
15. अमर नाथ तिवारी -अन्त:विषय में सर्वोच्च कैडिट,
16. अंकित कुमार सिंह-बाह्य/ अन्त: विषय एवं साक्षात्कार में सर्वांग सर्वोत्तम।

डॉ संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री त्रिभुवन सिंह अपर पुलिस, अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री राजकरन नय्यर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण क्षेत्राधिकारी लाइन, नगर,केराकत, मछलीशहर,  प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर , आरटीसी प्रभारी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज