आरोपः कांग्रेस को पतन की ओर ले जा रही प्रियंका गांधी - सिराज मेंहदी



जौनपुर । वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी  सिराज मेंहदी ने पांच राज्यों के विधान सभा नतीजों और उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस के खराब और शर्मनाक प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को सीधे तौर पर  ज़िम्मेदार ठहराया है, उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की निरन्तर घटती लोकप्रियता कांग्रेसी जनों लिए चिंता का विषय है । 
यू पी के पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव लड़ाने की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने अपने हाथ में ले रखी  थी और इसके लिए लगातार लोगो से सम्पर्क भी कर रही थी फिर इतने खराब नतीजों का आना न केवल पार्टी बल्कि सभी के लिए चिंता का विषय है । 
श्री मेंहदी ने कहा कि पंचायत चुनाव प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होते है ऐसे में वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप उर्फ लल्लू सिंह ने यह कह कर कि पंचायत चुनाव कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं था पार्टी को दूसरी राजनीतिक पार्टियों के सामने बौना बना दिया है । उन्होंने कहा कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय दल के मुकाबले प्रदेश स्तरीय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बेहतर प्रदर्शन ने यू पी में  पार्टी के कद को और छोटा बना दिया है ।      
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजों को केंद्रीय नेतृत्व को उन नेताओं से तत्काल जवाब-तलब करना चाहिए जिन्हें उम्मीदवारों के चयन और लड़ाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी साथ ही पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में खराब एवं शर्मनाक प्रदर्शन के लिए सेंट्रल लीडरशिप को ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस हित में बड़ा फैसला ले कर नज़ीर पेश करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब से पार्टी की बागडोर प्रियंका गांधी के हाथों में आयी हैं पार्टी लगातार पतन की ओर जा रही है ऐसे में पार्टीजनों की मांग है कि नैतिकता के आधार पर उन्हें पद त्याग देना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई