बड़ी खबरःकोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के साथ अब दवा भी आयी, पहली खेप पहुंची अस्पताल में
कोरोना संक्रमण के कहर से जहां देश में बड़ी संख्या में मरीजों की मौतें हो रही है वहीँ पर कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन के साथ ही डीआरडीओ एवं डाॅ रेड्डी के लैब ने मिलकर दवा भी तैयार कर लिया है। इस तरह भारत दुनियां का पहला देश बन गया जिसके पास कोरोना की दवा मिल गया है। आज डीआरडीओ के निदेशक डाॅ सतीशन रेड्डी ने इसका खुलासा करते हुए इसकी लांचिग भी करा दिया है। जिसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं रक्षा मंत्री उपस्थित रहे।
खबर है कि आज से दवा सबसे पहले दिल्ली के अस्पतालों एम्स एफ एम एस और डीआरडीओ के अस्पतालों को आपूर्ति की गयी है। जल्द ही अन्य प्रदेशों के अस्पतालों को भी प्राप्त हो जायेगी। डाॅ रेड्डी के अनुसार यह दवा पावडर के रूप में है कोरोना मरीजों को सुबह शाम पानी में घोल कर सेवन करना होगा इस दवा से कोरोना की रिकवरी दर तेज होने का दावा किया गया है।
Comments
Post a Comment