राज्य मंत्री ने निःशुल्क खाद्यान वितरण का किया शुभारंभ



जौनपुर। गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 नगर पालिका परिषद, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अरूण कुमार व पूर्ति निरीक्षक रत्नेश कुमार की उपस्थिति में उचित दर विक्रेता श्रीमती लालती देवी के दुकान से सम्बद्ध उचित दर दुकान विक्रम बहादुर सिंह के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशनकार्ड प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ व 02 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण का प्रारम्भ किया गया। मौके पर मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा वितरण के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सभी कार्डधारकों को नियमानुसार निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है और समस्त कार्डधारक अपने दुकानों पर पहुंचकर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद