कोरोना ने छीन लिया पूर्व विधायक उमा शंकर यादव का जीवन, क्षेत्र में शोक की लहर
जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गढवारा विधान सभा उमा शंकर यादव आज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गये उपचार के दौरान अर्ध रात्रि को प्रयागराज में उनका निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही सपा सहित शुभ चिन्तकों शोक लहर दौड़ गई है।
सपा बसपा गठबन्धन के दौरान सन् 1993में गढवारा विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गयें थे। उनके निधन की खबर आते ही सपा के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता गण उनके आवास चरियाही पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये है।
Comments
Post a Comment