शर्मनाकः बहन की सहेली के दरिन्दे भाई ने लूट ली मासूम की आबरू, एफआईआर दर्ज
बहसी दरिन्दे सम्बन्धों को दर किनार करते हुए अपनी वासना को बुछाने का अपराध कर देते हैं। जी हां प्रदेश के जनपद मैनपुरी में थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम बिछवा निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी अपनी बहन के साथ उसकी सहेली पारुल के घर गई थी, जहां उसकी बड़ी बहन और सहेली पारुल पड़ोस में ही दूसरी सहेली के घर चली गईं। इसी बीच 25 वर्षीय आरोपी सत्यवीर और उसकी बड़ी भाभी घर पर ही थे। सत्यवीर और भाभी में सांठगांठ हो गई तभी भाभी ने घर आयी किशोरी को पानी पिलाया पानी पीते ही किशोरी को नींद और चक्कर आने लगे, जिसके बाद किशोरी को भाभी ने कमरे में लेटने को कहा, किशोरी कमरे में लेट गई। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी सत्यवीर ने किशोरी को कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। किशोरी ने पूरी घटना घर आने पर अपनी मां को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की रिपोर्ट पीड़िता की माँ ने थाना बिछवा में आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करायी। पुलिस ने किशोरी को गंभीर अवस्था में देखते हुए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है।
Comments
Post a Comment