वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश त्रिपाठी हुए ब्रह्मलीन सीएम ने जताया शोक
प्रयागराज। प्रयागराज के वरिष्ठतम पत्रकार डॉ. राम नरेश त्रिपाठी का आज शाम करीब साढ़े चार बजे प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में निधन हो गया। वह लगभग 73 वर्ष के थे। कोविड से पीड़ित होने पर डाॅ. त्रिपाठी को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसके बाद 27 अप्रैल को नाजरेथ अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां सोमवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. त्रिपाठी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
डॉ. राम नरेश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी के सदस्य रह चुके थे। डॉ. त्रिपाठी अनेक पुस्तकों के लेखक और संपादक, अमेरिकी विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान भारतीय विद्या भवन के क्षेत्रीय निदेशक, कौशाम्बी जिले में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर भी रहे। डॉ. त्रिपाठी की पत्रकारिता यात्रा 1971 में प्रयागराज से देशदूत समाचार पत्र से शुरू हुई। फिर वह दैनिक जागरण प्रयागराज में चीफ रिपोर्टर रहे।
इनके निधन की खबर आते ही यहां जनपद में जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारोंने शोक संवेदना व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, आशीष पाण्डेय, राज कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से हसनैन कमर दीपू, मो अब्बास, दीपक सिंह रिन्कू, मनीष श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, राकेश कान्त पाण्डेय, छोटे लाल राजपूत, अरूण कुमार श्रीवास्तव, संजय, डाॅ लल्लन मौर्य,कमलेश मौर्य आदि पत्रकार गण शामिल रहे और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
Comments
Post a Comment