प्रधान पद पर चुनाव जीतने वाले को पराजित द्वारा जान से मारने की धमकियां
जौनपुर। पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब पराजित लोगों द्वारा चुनाव जीतने वालों को जान से मारने की धमकियां दिये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसा ही जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र से एक आडियो शोसल मीडिया पर वायरल है। साथ ही थाने पर आन लाइन शिकायती पत्र भी दिया गया है।
यहाँ बता दे थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम बारा में प्रधान पद के लिए अमानुल्लाह ने अपने पत्नी को चुनाव लड़ाया चुनाव जीत गये अब चुनाव हारने वाले मोइनुद्दीन के द्वारा अमानुल्लाह को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी है। हालांकि इसकी शिकायत थाना खेतासराय में करते हुए आन लाइन शिकायती पत्र देकर अमानुल्लाह अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस इसे कितनी गम्भीरता से लेगी यह तो पुलिस जाने लेकिन आडियो पुलिस तक पहुंचने की खबर है।
Comments
Post a Comment