अज्ञात बदमाशो ने गोलियां बरसा कर चिकित्सक को उतारा मौत के घाट



जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम पूरामुकुन्द में बेखौफ़ बदमाशो ने चिकित्सक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किये और हत्या काण्ड की छान बीन शुरू हो गयी है। 
मिली खबर के अनुसार पूरामुकुन्द गांव कै डाक्टर फौजदार प्रजापति 50 साल अपने प्राइवेट ढिस्पेन्सरी से रात लगभग 09 बजे के आसपास बेखौफ बदमाशो ने गांव के पास ही उनके उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया जिससे मौके पर ही डाक्टर की मौत हो गयी है 
।हलांकि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। 
सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।खबर है कि मृतक चिकित्सक के भाई नागेन्द्र प्रजापति दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता है तथा सपा की राजनीति भी करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?