स्व कमला प्रसाद सिंह के जेष्ठ पुत्र विनय कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत



जौनपुर ।जनपद के पूर्व सांसद रहे स्व कमला प्रसाद सिंह के जेष्ठ पुत्र एवं बजरंग डिग्री कालेज घनश्यामपुर बदलापुर विनय कुमार सिंह निवासी हुसेनाबाद कालोनी का आज वाराणसी में उपचार के दौरान अर्ध रात्रि को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। 
हलांकि विनय कुमार सिंह सूगर के गम्भीर मरीज पहले से रहे हैं उनका उपचार तो सालों से चल रहा था लेकिन दो दिन पहले उन्हें कोरोना ने अपने संक्रमण जाल में फंसा लिया। परिवार के लोग उपचार के लिए वाराणसी ले गये। जब तक चिकित्सक उपचार शुरू करते काल ने उनकी सांसो को रोक दिया। परिजन रोते विलखते लाश लेकर वापस लौट गये। दाह संस्कार भी राम घाट पर कर दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई