कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियो को दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइ फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में आज जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण से मरने वाले मृतक कर्मचारीयो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।
कोरोना काल में संक्रमण से मरने वाले कर्मचारीयो को श्रद्धांजलि देने के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भारत सरकार से मांग किया है कि प्रधानमंत्री द्वारा कोविड संक्रमण से मरने वाले कर्मचारीयो के परिवार को 50 लाख रुपए की घोषणा के तहत उक्त धनराशि एवं अन्य देयको तथा मृतक के परिवार को नौकरी एक माह के अन्दर दिया जाये।
श्रद्धांजलि सभा में नर्सेज संघ से शारदा सिंह,रुक्मिणी राय, सचिन, एकता सैनी आदि ने प्रतिभाग किया। संचालन कमला प्रसाद महामंत्री ने किया।
Comments
Post a Comment