कोरोना संक्रमण के कारण शाही ईदगाह मे नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज- ईदगाह कमेटी



जौनपुर । आज जिस तरह से प्रदेश सहित पूरे मुल्क में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आवाम 
परेशान एवं पीड़ित है उसे देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनपद जौनपुर में भी  कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ,इसको दृष्टिगत  हुए शाही ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने ईदगाह के शाही इमाम व खतिब हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद साहब से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शाही ईदगाह के नायब इमाम फैस़ल कम़र साहब से मशवरा करने के बाद यह निर्णय लिया है कि मौजूदा हाल़ात को देखते हुए शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी,पिछले 100 साल के इतिहास मे यह दुसरी बार शाही ईदगाह मे ईद की नमाज नही होगी सन् 2020 मे भी कोरोना महामारी के कारण दोनो ईद की नमाज नहीं हो पाई थी,
पूर्वांचल की सबसे बड़ी व शाही ईदगाह जिसका निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने सन् 16 वीं सदी मे कराया था,सेक्रेटरी अच्छू खाॅ ने बताया कि पुरी ईदगाह की रंग रोगन, साफ सफाई का काम मुकम्मल हो गया है लेकिन अफसोस है कि संक्रमण के कारण हम ऐसा फैसला ले रहे है।
कमेटी ने आवाम से गुज़ारिश की है कि लोग ईद के दिन अपने अपने घरों पर ही नफ़ल नमाज़ पढ़ कर खुदा से इस संक्रमण के खात्मे के लिए दुआ करें,मौलाना से मुलाकात करने के बाद शाही ईदगाह कमेटी की एक जरूरी बैठक शाही ईदगाह के प्रांगण में हुई ,जिसमें मुख्य रुप से सदर मिर्जा दावर बेग,सेक्रेटरी मो0शोएब अच्छू खाॅ,नेयाज ताहिर शेखू, रियाज़ुल हक़,मो अली,हाजी इमरान,खालिद,आदी लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई