आईये जानते है कि किसमिस के साथ बनी दही स्वास्थ्य के लिए कितना है फायदेमन्द



कोरोना संक्रमण काल के दौरान अब यह साबित होने लगा है कि घरेलू नुस्खे स्वास्थ्य एवं सेहत के लिए बहुत ही फायदेमन्द है। जी हां आज हम चर्चा करेंगे दही-किशमिश से तैयार नुस्खा सेहत के लिए कितना ज्यादा कारगर होता है. इस खबर में हम आपको नुस्खा बनाने की विधि और सेवन करने का तरीका भी बता रहे हैं.
सबसे पहले नजर डालते हैं किशमिश में क्या पाया जाता है. किशमिश के गुणों की बात करें तो इसमें आयरन अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसलिए यह एनीमिया से बचाव करता है. इसके अलावा इसमें कॉपर भी होता है, जिससे रेड ब्लड सेल्स बनते हैं और खून कमी नहीं होती. किशमिश में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स और सेलीनियम होता है, जो कमजोर लीवर, गुप्त रोगों और कमजोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता को दूर करता है. किशमिश टेस्टोस्टोरोन बूस्टिंग फूड्स की कैटेगरी में आती हैं. ये एक ऐसा हार्मोन है, जो पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को दूर करता है.
दही के गुणों की बात करें तो इसमें फास्फोरस, प्रोटीन, लैक्टोज, कैल्शियम जैसे रासायनिक पदार्थ भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो गर्मियों में शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं. गर्मियों के मौसम में दही का सेवन करना पुरुषों के लिए फायदेमंद माना जाता है. एक रिसर्च के अनुसार दही से पुरुषों में सीमेन क्वालिटी को इम्प्रूव करने में मदद मिलती है.

कैसे बनाएं दही और किशमिश का घरेलू नुस्खा

सबसे पहले आप एक कटोरी में गरम फुल फैट दूध ले लें. अब दूध में किशमिश डाल दें.
इसके बाद एक चम्मच दही डालें और दूध को अच्छी तरह मिक्स करें
इसके बाद दस से बारह घंटे के लिए कटोरी को ढ़क कर रख दें
इसके बाद जब दही अच्छी तरह जम जाए तो इसका सेवन करें
शरीर में अच्छे बैक्टिरिया की संख्या बढ़ती है
शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं
शरीर में ऊभरी हुई सूजन कम होती है
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है
बढ़े हुए ब्‍लड प्रेशर को नियंत्रित करने मदद
किस समय करें नुस्खे का सेवन
आप सुबह या फिर दोपहर के समय दही-किशमिश का सेवन कर सकते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील