कोरोना के एक्टिव केश पहुंचा 600 के नीचे जानें कब से जनपद होगा अनलाक


जौनपुर। आज जनपद में कोरोना के एक्टिव केशो की संख्या 600 के नीचे आ गयी है सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में कुल 599 एक्टिव केश है जबकि 427 होम आइसोलेशन में है और मात्र 81 मरीज अस्पताल में है। 
कोरोना के एक्टिव केशों की संख्या और शासन के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जनपद जौनपुर में  02 जून से आंशिक कर्फ्यू खत्म हो सकता है यानी जनपद अन लाक हो सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.