सीएमओ का दावा जिले में अब तक 2लाख57 हजार लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका



जौनपुर। जिले मेंं आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,888 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,888 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,309 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 918 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 391 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,577 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1015 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1562 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 01 स्वास्थ्यकर्मी तथा 01 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी।

इस तरह से अब तक कुल 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,096 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,414 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,01,292 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 28,460 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील