सीएमओ का दावा जिले में अब तक 2लाख57 हजार लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका
जौनपुर। जिले मेंं आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 3,888 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को 84 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 3,888 लोगों को टीका लगा। इसमें से 1,309 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 918 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 391 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,577 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1015 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1562 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 01 स्वास्थ्यकर्मी तथा 01 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी।
इस तरह से अब तक कुल 2,57,671 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,096 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,414 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,01,292 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 28,460 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है।
Comments
Post a Comment