एक जून से कोविड 19 का जानें किसका किया जायेगा टीकाकरण,क्या है व्यवस्थायें
जौनपुर । भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान संचालित है। इस अभियान को 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपद में विस्तारित किया जा रहा है। कम आबादी वाले जनपदों में प्रत्येक दिवस कम से कम 1000 नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 04 वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें जनपदीय न्यायालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए, सरकारी कार्यस्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएं। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन दो अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण (आधार कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र कोई अन्य पत्र) प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक में कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नगरीय स्पेशल सीबीसी स्थापित किया जाये। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 01 नगरीय क्षेत्र समीपस्थ क्षेत्रों हेतु सीवीसी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नगरी स्पेशल सीवीसी स्थापित - नगरी क्षेत्र के समीपस्थ प्रत्येक जनपद में उक्त आयुक्त वर्ग हेतु प्रत्येक नगरी क्षेत्र के समीपस्थ क्षेत्र में सीवीसी स्थापित किए जाएंगे जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
प्रत्येक जनपद में उक्त आयु हेतु प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 02 सीबीसी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकता एवं वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र से विशेष स्थापित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment