कोविड 19 के संकट काल में कृष्णाहार्ट केयर खड़ा है पीड़ित मरीजों के साथ - डॉ एच डी सिंह
जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी होम सेन्टर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एच डी सिंह ने जानकारी दी है कि अस्पताल इस महामारी के संकट काल में लगातार पीड़ित मरीजों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि कोविड मरीज़ों के लिए निःशुल्क रेस्परेटर एक्सरसाइज़र और भाप लेने की मशीन कृष्णा हार्ट केयर एवं फ़र्टिलिटी होम जेसीज चौराहा जौनपुर पर सिर्फ़ सी टी स्कैन या X-ray चेस्ट दिखा कर प्राप्त किया जा सकता है। यह सेवा आज से शुरू हो कर लगातार चलती रहेगी। डॉ सिंह ने कहा है कि वैसे तो कृष्णा हार्ट केयर ने आक्सीजन का प्याऊ पिछले हप्ते भर से चालू है। सैकड़ों कोरोना मरीज़ इस आक्सीजन सेंटर का लाभ उठा रहे है। महामारी के इस दौर में हमारा ये संस्थान आप के अपने साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। टेली मेडिसन पर पर संस्थान लगा हुआ है। हार्ट् के मरीज़ों का एक मात्र संस्थान जो कोविड से अलग इलाज कर रहा है। पेशमेकर कॉरॉनेरी एंजीयोग्रम इमरजेंसी ऐंजीओ पलस्टी कर रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि संस्थान ने इस संक्रमण काल में पीड़ितों की सेवा का ब्रत लेकर उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है।
Comments
Post a Comment