कोविड 19 टास्क फोर्स की बैठक में डीएम का निर्देश बिछड़े बच्चों की सूची एकत्र करें




जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की कोविड-19 संक्रमण से निगरानी एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्धारित एजेंडा पर चर्चा की गई। महामारी के दौरान अनाथ, परिवार से बिछड़े अथवा देख-रेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों के बारे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से सूचना एकत्र करने की रणनीति पर चर्चा की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार वर्मा व जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को ऐसे बच्चों की सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल, अखबारों सहित अन्य माध्यमों से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचार, जिसमे कोई  व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने या देने या महिलाओं की तस्करी संबंधी पेशकश करता है तो उक्त की स्वतः संज्ञान या निगरानी करने हेतु जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति जौनपुर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बच्चों के देख-रेख हेतु संस्था के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि इच्छुक स्वयंसेवी संगठन से किशोर न्याय अधिनियम व शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करता हो उनसे बाल संरक्षण केन्द्र खोलने हेतु आवेदन मांग ले। महिला कल्याण विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराए जाने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन करा लें और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर  कार्मिकों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने वृद्धआश्रम में भी सभी का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया वृद्धआश्रम के सभी वृद्धजनों का टीकाकरण कराया जा चुका है। 
 इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी जय कुमार यादव, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिल यादव, सदस्य आनंद, प्रेमधन, डॉ एम पी मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,