शाही ईदगाह में कोविड-19 के कारण नहीं हुई नमाज,फिर भी जाने क्यों था सरकारी पहरा



जौनपुर। इस्लाम में 30 रोजों को गुजारने के बाद ईद का बहुत ही महत्व है,चंद्र दर्शन के बाद आज पूरे मुल्क में ईद मनाई जा रही  है, लेकिन ईद की नमाज ना होने की वजह से ईद की रौनक फीकी पड़ गई है।

इस्लाम में ईद की नमाज को सामूहिक रूप में खुले मैदान में पढ़ने का हुक्म है, लेकिन  कोविड-19 की वजह से यह संभव नहीं हो सका। शाही ईदगाह कमेटी ने पहले ही ऐलान करवा दिया था कि ईदगाह में नमाज नहीं होगी जिसका आवाम ने पालन भी किया और लोगों ने ईद के बदले अपने घरों पर ही नफिल नमाज पढ़कर शुकराना अदा किया,हालांकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाही ईदगाह में साफ-सफाई व रंग रोगन का काम पूरा कराया गया था।

सुरक्षा की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे और ईद गाह के पास भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।इस मौके पर कमेटी के लोगों ने पहुंचकर आवाम का शुकराना अदा किया कि उन्होने शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन किया इसमें मुख्य रूप से सेक्रेटरी मो शोएब अच्छू,नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, हाजी इमरान ,अजीम जौनपुरी, आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील