एक जून से 18 से 40 साल वालों को लगेगा टीका,इसे लेकर डीएम ने जानें क्या दिया आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के संबंध में बैठक की गई। बैठक जनपद में कोरोना के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा बताया गया 10 सीवीसी साइट एवं चार वर्कप्लेस सीवीसी बनाए गए हैं। सभी जगहों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है । टीकाकरण से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि  18 से 44 वर्ष के ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने उन 12 केंद्रों पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शहर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए बैठने, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जगह के लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.