उत्तर प्रदेश में अब 17 मई तक बढ़ा लाक डाऊन जाने क्या सेवायें रहेंगी बाधित
यूपी में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद भी अब प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती। यह देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
दरअसल, पंचायत चुनाव के बाद गावों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। कर्फ्यू हटाने पर गांवों में संक्रमण में और तेजी आ सकती है। वहीं,14 मई को ईद का त्यौहार है। ऐसे में, कोई खतरा न लेते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस साल भी सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी नमाज लोग अपने घरों में कोविड 19की गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज़ पढेंगे। गौरतलब है कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है
Comments
Post a Comment