कोरोना के डर अधिकारी कार्यालय में बैठने से कर रहे हैं परहेज ,लेकिन कर्मचारियों का रोस्टर लागू नहीं क्यों?
जौनपुर। कोरोना काल में सरकारी विभागों के अधिकारी भले ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यालयों में बैठने से परहेज कर रहे हैं और जनता से न मिलते हुए दूरी बनाये हुए हैं। लेकिन विभागों में कर्मचारियों के उपर कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण लगभग सभी कर्मचारियों को कार्यालयों में आना पड़ रहा है परिणाम स्वरुप सोशल डिस्टेंस का पालन होने के बजाय कार्यालयों में इसकी धज्जियां उड़ रही है। सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा रहा है। शासन का आदेश है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किया जाये। लेकिन जनपद में अभी तक रोस्टर प्रणाली लागू होती नहीं नजर आ रही है। विभागों में तैनात सभी कर्मचारी कार्यालयों में आ रहे हैं, जिससे वे सोशल डिस्टेंस खुद नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में उनके अंदर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के चलते कई अधिकारी व कर्मचारी अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको लेकर जिम्मेदार भी सचेत नहीं हैं। कई अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। चाहे कलेक्ट्रेट हो, विकास भवन या फिर अन्य विभागों के कार्यालय हो सभी की दशा एक जैसी है। इन कार्यालयों में तैनात सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है, जिससे उन कर्मचारियों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। वहीं आम जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंच रही है, जिससे उनके भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। शासन का आदेश होने के बाद भी जनपद स्तर से कोई भी आदेश नहीं जारी किया गया है। सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा रहा है, इससे कर्मचारियों में कोरोना संक्रमित होने का डर बना हुआ है।
Comments
Post a Comment