डीएम ने एल टू अस्पताल का किया निरीक्षण मौत की दर रोकने का निर्देश



जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गत रात्रि जिला अस्पताल में बने एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार से प्राप्त की । उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को  निर्देश दिया की कोरोना वायरस से किसी की मृत्यु ना होने पाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने एवं बेड की संख्या बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये गए।  इस दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाल को नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया। उन्हाने शहर में चल रहे साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्रा को नियमित रुप से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।  

Comments

Popular posts from this blog

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस

सामंतवाद के विरुद्ध समाजवाद के मज़बूत स्तंभ थे पंडित जनेश्वर मिश्र:- राकेश मौर्य