राज कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षाविद डॉ मातवर मिश्र नहीं रहे

                    

जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष रहे एवं  पूर्वांचल ग्रुप्स आंफ कालेज के संस्थापक डॉ मातवर मिश्र ने वृहस्पतिवार प्रातः चार बजे इहलोक को त्याग दिया। लगभग अस्सी वर्षीय डाॅ मिश्र अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तीन संस्थाओं का निर्माण कर ग्रामीणों को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किया था। अपने पैतृक गांव रानी की सराय, आजमगढ में विद्यालय  स्थापित किया है।             
राज महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने निधन की खबर सुनते ही संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया है। शोक व्यक्त करते हुए प्राचार्य कैप्टन (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि "मैं जब नियुक्ति प्राप्त किया था तो डॉ मिश्र द्वारा मेरे स्वागत में  एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। यह संयोग हीं कहिए कि गत वर्ष 2020 में अपने यहां बुला कर पुनः एक भव्य आयोजन कर मुझे एवं डॉ महावीर यादव को "सम्मान पञ" एवं "अंगवस्त्र" प्रदान करने के साथ जो सम्मान दिया-उसे भूलाया नहीं जा सकता है। डॉ मिश्र सदैव सक्रिय रह कर सजीव जीवन जीने में विश्वास करते हुए अब हमारे बीच नहीं रहे। शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा उन्हें याद किया जाता रहेगा। सादर नमन श्रद्धांजलि। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज