कोरोना संक्रमण के चलते पत्रकार बच्चूलाल की हो गयी मौत
जौनपुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष की मौत हो गयी है। थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के ग्राम काफरपुर निवासी बच्चूलाल विगत 20 वर्षों से अखबारी दुनियां से जुड़ कर पत्रकारिता के जरिए समाज सेवा में लगे हुए थे । वह लगातार करंजकला संवाददाता के रूप में समाचार सम्प्रेषण का काम कर रहे थे। विगत 6 दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने के कारण जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान उनकी तबीयत में काफी सुधार हुई हुआ था गुरुवार दिन के लगभग दस बजे परिवार के लोगों से बात भी फोन पर हुई थी लेकिन रात्रि दस बजे सूचना मिली की उनका देहांत हो गया शोक की खबर जब उनके पैतृक आवास पर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चू लाल के निधन से जौनपुर का मीडिया जगत भी शोकाकुल हैं।
Comments
Post a Comment