हिन्दू देवताओं को अपमानित करने वाले दो युवक पुलिस हिरासत में
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के पचौली गांव स्थित शिवगढ़ टोला में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर के अपमान का वीडियो वायरल हुआ है। घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनके विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
शिवगढ़ टोला निवासी रामवृक्ष यादव के लड़की की शादी का कार्ड कैलेंडर के रूप में बांटा गया था। इसमें देवी -देवता के चित्र छपे थे। आरोप है कि दो युवकों ने इन तस्वीरों पर चप्पल से मारते हुए अपशब्द कहे और इसका वीडियो बनाया। दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। युवकों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया। जानकारी होते ही लोग सकते में आ गए। सूचना पुलिस को दी गई।
पहले तो पुलिस टालमटोल करती रही, मगर दोपहर बाद जब हिंदूवादी संगठनों को जानकारी हुई तो वह उग्र हो गए। गांव पहुंचकर हंगामा करने लगे। हरकत में आई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को अलग किया। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment