पत्रकार राम कुमार जायसवाल का निधन, पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक
जौनपुर। जनपद के नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर स्थित रेलवे फाटक कमालपुर निवासी पत्रकार एवं समाजसेवी "रामकुमार जायसवाल" का जौनपुर अस्पताल में निधन हो गया। खबर है कि रामकुमार विगत कुछ दिन पूर्व तबियत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें मुँगराबादशाहपुर के अस्पतालों मे दिखाया लेकिन आराम नही हो रहा था। डाक्टरों ने उन्हें जौनपुर मे दिखाने को कहा आनन फानन मे उन्हें जौनपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन दुर्भाग्य रहा कि पत्रकार रामकुमार जायसवाल का निधन हो गया।
पत्रकार रामकुमार जायसवाल के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। उपस्थित पत्रकार जनो ने कहा कि हम सब पत्रकारों ने एक साथी खो दिया है, भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें और मृतक परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार जनों के अलावां नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त जनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment