कोरोना ने लील लिया आज एक पत्रकार का जीवन





जौनपुर।  जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना अब लोगों की मौत का कारक बनता नजर आ रहा है। आज जनपद के तहसील मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कस्बा निवासी एक पत्रकार को अपनी चपेट में लेकर काल के गाल में पहुंचा दिया है। इस घटना ने जिले की मीडिया को झंकझोर दिया है। 
बतादे तहसील मड़ियाहूं से समाचार पत्रों से जुड़ कर जनता की आवाज बने इकबाल खान नामक पत्रकार की कोरोना संक्रमण के चलते आज सुबह लगभग सात बजे के आसपास वाराणसी स्थित नोवा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बतादे कि इकबाल खान चन्द दिवस पहले कोरोना से पीड़ित होते ही बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के नोवा अस्पताल में भर्ती हो गये थे। जहां उनका उपचार चल रहा था। 
परिवार के लोगों की माने तो संक्रमित होने के बाद जब से उनका उपचार शुरू हुआ उन्हें दवाओ से कोई राहत मिलने के बजाय तबीयत बिगड़ती गयी परिणाम स्वरूप आज सुबह उनकी मौत हो गयी। 
इस तरह जनपद के आंकड़े पर नजर डाला जाये तो एक सप्ताह के अन्दर जनपद में कोविड 19 के चलते चार मौतें हो चुकी है। जिला प्रशासन इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का अनुपालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी पंचायत के चुनाव में सरकार की गाइड लाइन का कोई असर नहीं है। नागरिक दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई