पंचायत चुनावः जिले में एसबीआई की सभी शाखाओं में जमा होगी जमानत राशि - डीएम जौनपुर


जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के निर्वाचन की अधिसूचना 26 मार्च 2021 को जारी हो चुकी है। उक्त निर्वाचन में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत पदों का नामांकन 3 अप्रैल 2021 एवं 4 अप्रैल 2021 को दाखिल किया जाना निर्धारित है। सदस्य जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर एवं प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन की प्रक्रिया विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न होगी। समस्त प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से आयोग के निर्देशानुसार जमा किया जाना निर्धारित है। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण जनपद की समस्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा किए जाने की सुविधा रहनी नितांत आवश्यक है। यहां यह भी सुनिश्चित करना होगा कि बैंक समय से जमानत धनराशि जमा करने आए प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा हो जाए एवं अवकाश के दिन 2 अप्रैल 2021 (गुड फ्राइडे) एवं 4 अप्रैल 2021 रविवार में भी सुविधा प्रदान करवाना सुनिश्चित करें। इस हेतु नामांकन प्रक्रिया के दौरान आवश्यकतानुसार पृथक से काउंटर लगाकर प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा कराई जानी होगी। निर्वाचन एक समयबद्ध कार्य है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही में नहीं होगी। उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार