ट्रक टैम्पो के टक्कर एक मरा चार घायल, एक की हालत नाजुक
जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित बिषेशरपुर चौराहा के ट्रक और टैम्पो के आपसी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार गम्भीर रूप से घायल है इसमें एक की हालत नाजुक है वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और घायलों को उपचार के लिए रवाना कर दिया है ।
खबर है कि टैम्पो सिपाह पड़ाव से सवारी लेकर शाहगंज के लिए जा रहा था जैसे ही विषेसरपुर चौराहा के पास पहुंचा सामने से आ रहा ट्रक जोरदार टक्कर मारता भाग निकला। इस दुर्घटना में टैम्पो पर सवार संतोष प्रजापति कोहरौटी खेतासराय की मौके पर मौत हो गयी। जबकि इन्द्रदेव गया बिहार , आशा देवी ताखा शाहगंज, राम लखन महमूदपुर बरसठी, सचिन अकबरपुर गम्भीर रूप से घायल है इसमें सचिन की हालत गम्भीर है जिसे वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए भेजा और मृतक को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा है। घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment