जौनपुर में वोट के लिए दलित को धमकाने वाला प्रधान प्रत्याशी को जाना पड़ा जेल
जौनपुर। एक दलित मतदाता को धमकाने के आरोप में प्रधान प्रत्याशी पहुंच गया जेल जी हां थाना कोतवाली केराकत की पुलिस ने केराकत ब्लाक के शिवरामपुर खुर्द गांव निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी राय साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राय साहब सिंह पर एससीएसटी तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
शिवरामपुर खुर्द गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी राय साहब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वोट के लिए एक दलित को जाति सूचक गालियां दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित भइया लाल राम की शिकायत पर थानागद्दी पुलिस ने राय साहब सिंह के खिलाफ एससीएसटी समेत आईपीसी की धारा 504 और 506 का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment