टेलीमेडसिन के लिए इन नम्बरों पर काल कर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं - डीएम जौनपुर



जौनपुर। जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि टेलीमेडिसिन से संपर्क करके घर पर ही इलाज की सुविधा ले। केवल गंभीर स्थिति में ही अस्पताल आए। अस्पताल आने से पहले कंट्रोल रूम में अवश्य संपर्क करें। कंट्रोल रूम के माध्यम से ही कविड-19 के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। पाली सुबह 08 बजे से दोपहर दो बजे तक की होगी, जिसमें फिजीशियन डॉ वीके सोनकर (9452771251), चेस्ट फिजीशियन डॉ अशोक कुमार (9554438503) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभना दूबे मौजूद रहेंगी। दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से रात आठ बजे तक की होगी। इस समय फिजीशियन डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता (8840816393, 8953660921), चेस्ट फिजीशियन डॉ दयाशंकर यादव (8922949276) तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जया राय (9452949668) मौजूद रहेंगी। तीसरी पाली का समय रात 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक का होगा। इस दौरान फिजीशियन डॉ विनय कुमार वर्मा (9265661302), डॉ मनीष कुमार यादव (9369414545), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी सिंह (8429939071) स्वास्थ्य संबंधी किसी भी दिक्कत के लिए परामर्श देंगी।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई