कोरोना के चलते टल सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा,उप मुख्यमंत्री का जाने क्या है संकेत



लखनऊ: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएससी की 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टलने के बाद अब यूपी की बोर्ड परीक्षाएं भी टालने के बाबत सरकार ने विचार शुरू कर दिया हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा अभी आठ मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं। इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक व स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में 10 से 15 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। यूपी बोर्ड दुनियां का सबसे बड़ा बोर्ड है जिसमें 55, 56 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। इसके साथ ही परीक्षा तैयारियों की मॉनिटरिंग भी चल रही है । मुख्यमंत्री खुद परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। 
वहीं दूसरी तरफ 8 मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने की कवायद भी शुरू हो गई है। परीक्षा की निगरानी के लिए हर मंडल से दो-दो कम्प्यूटर और कम्यूटर ऑपरेटर भी भेजने को कहा गया है। 21 अप्रैल को आजमगढ़, सहारनपुर, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर व मेरठ जबकि 22 अप्रैल को आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर व लखनऊ मंडल के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रिपोर्ट करने को कहा गया है। परीक्षा केंद्र का स्टैटिक आईपी एड्रेस, राउटर आईपी एड्रेस, यूजर नेम, पासवर्ड, डीवीआर, एनवीआर सीरियल नंबर समेत अन्य तकनीकी सूचनाएं भी मांगी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील