डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा की पत्नी कोरोना पाजिटिव पीजीआई में कराया गया भर्ती
प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पत्नी की तबियत भी खराब होने की खबर आते ही हड़कंप मच गया है। डॉ दिनेश शर्मा की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएम को संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होम आइसोलेशन में हैं। दरअसल, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी की 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ऐशबाग स्थित पैतृक आवास में होम आइसोलेशन में थे। हालांकि आज डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की पत्नी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी मिली, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआइ के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Comments
Post a Comment