जाने आज कोरोना संक्रमण का सरकारी रिपोर्ट के अनुसार क्या रहा असर, मौतों की संख्या कहां तक पहुंची



जौनपुर। कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन अपने उफान पर ही नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सारी कवायतें फेल नजर आ रही है। सरकारी आंकड़े पर गौर करें तो आज तक जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते 126 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 726 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 3212 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी थी जिसमें 2486 निगेटिव रहे। पाजिटिव पाये गये मरीजों में 294 की जांच एन्टीजेन से हुईं थी और 410 की जांच एन टी पीसीआर से करायी गयी है। 4844मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना संक्रमण के कहर से आम जन खासा भयभीत हो गया है। इसका कुप्रभाव रोजी रोजगार सहित अर्थव्यवस्था पर खासा पड़ रहा है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।   

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई