बदमाशो ने चिकित्सक को मारी गोली,घटना का कारण चुनावी रंजिस माना जा रहा



जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित धौरइल गांव निवासी डाक्टर अखिलेश को  बीती लगभग रात ग्यारह बजे के आसपास  भादौं बाजार में बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर गांव प्रधान तथा अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे तो डाक्टर अखिलेश ज़मीन पर गिर कर तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को बताया तथा घायल को उपचार हेतु खेतासराय हबीब नर्सिंग होम दाखिल किया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल से तुरंत बीएचयू रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि धौरइल निवासी डाक्टर अखिलेश दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित भांदौ बाजार में क्लिनिक खोले है वह रोज बाईक से आते जाते है। बुधवार को कुछ मरीजों को देखने में रात हो गई और वे लगभग 11 बजे क्लिनिक बंद कर घर को चले तभी बाजार के बाहर घात लगाकर बैठे बाईक सवार बदमाशों ने उन्हे रोक कर तमंचे से दो गोली मारी।और वे जमीन पर गिर कर तड़पने लगे गोली की आवाज सुनकर तमाम लोगों ने मौके पर पहुच गये। जानकारी मिली है कि डाक्टर अखिलेश गांव प्रधान के चुनाव में एक प्रत्यासी की मदद कर रहे थे। फिलहाल अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस कहती हैं तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील